Logo
Header
img

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में 10 नवंबर को सुनवाई

नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली -एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण का मामला आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। एक वकील ने चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इस मामले को मेंशन करते हुए इस पर जल्द सुनवाई की मांग की। कोर्ट ने इस मामले पर 10 नवंबर को सुनवाई करने का आदेश दिया। मामले को मेंशन करने के दौरान याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा कि दिल्ली एनसीआर की हवा काफी खराब स्तर पर पहुंच गई है। इस पर तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलाने की वजह से एक्यूआई का स्तर 500 तक पहुंच गया है। दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई कभी भी 500 तक नहीं पहुंचा था। इस पर कोर्ट को तत्काल हस्तक्षेप करने की जरूरत है। उसके बाद कोर्ट ने 10 नवंबर को सुनवाई करने का आदेश दिया।
Top