Logo
Header
img

दिल्ली पुलिस का फर्जी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के एक फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया। वह दिल्ली पुलिस की वर्दी धारण कर फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर पुलिस का रौब दिखाकर विवादित भूमि पर कब्जा कराने, कब्जा छुड़ाने एवं अन्य विवादित मामलों को धमकाकर निपटाने और अवैध रूप से धन उगाही करने का काम करता था। उसके पास से सब इंस्पेक्टर का फर्जी परिचय पत्र, सफेद धातु के स्टार, दिल्ली पुलिस के शोल्डर बैज सफेद धातु और दिल्ली पुलिस की एक बेल्ट बरामद की।

पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त योगेश शर्मा ने बताया कि उसने हाईस्कूल तक शिक्षा ग्रहण की है। फिर उसने ड्राइविंग सीखी और दिल्ली मे प्राइवेट बस चलाने लगा फिर जब वो बस बंद हो गयी तो उधार पैसा लेकर अपनी बस खरीद ली और चलाने लगा, लेकिन उसमे काफी घाटा हो गया और उधारी नहीं चुका सका। इसके बाद वह हरिद्वार भाग गया और हरिद्वार में सत्संग आश्रम में रहने लगा। तीन वर्ष वहां रहने के बाद वापस आया और गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सहरावत की बस चलाने लगा। इसकी गलत संगत व आदतों के कारण पत्नी ने भी छोड़ दिया। फिर ये ग्राम गोठरा थाना खेकड़ा बागपत में रहने लगा और इसने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की कई वर्दियां बनवा लीं और गांव के लोगों को बता दिया कि मैं दिल्ली पुलिस मे सब इंस्पेक्टर हूं। गांव से वर्दी पहनकर मोटरसाइकिल से निकलता था और लोनी, ट्रोनिका सिटी, लोनी बॉर्डर व उससे लगे दिल्ली के आसपास के थानों में अपने एक साथी के साथ मिलकर विवादित प्रॉपर्टियों एवं प्रकरणों को डरा धमकाकर निपटारा करने लगा और अवैध उगाही करने लगा। फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर यह काम करीब 2-3 वर्षों से कर रहा है। पहले भी क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी कर चुका है, जिसमें 11 मार्च 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

Top