नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली का कड़कड़डूमा कोर्ट आज दिल्ली दंगों में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपित ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप तय करने के मामले में सुनवाई करेगा। एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत सुनवाई करेंगे।
21 सितंबर को कोर्ट ने दोनों पक्षों की ओर से आरोप तय करने के मामले पर आंशिक दलीलें सुनने के बाद दोनों पक्षों को निर्देश दिया था कि वे उन फैसलों की प्रति दाखिल करें जिन पर वे भरोसा करते हैं। इससे पहले 19 फरवरी को कोर्ट ने सह आरोपी अमित गुप्ता को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी थी। 5 मार्च को कोर्ट ने ताहिर हुसैन ने जमानत याचिका खारिज कर दिया था।