Logo
Header
img

मंदिरों को तोडऩे व भगवान की मूर्तियों को खंडित करने के विरोध में प्रदर्शन

फरीदाबाद, 25 अप्रैल शहर में मंदिरों को नगर निगम द्वारा जबरन तोड़े जाने तथा भगवान की मूर्तियों को खंडित किए जाने के विरोध में मंगलवार को गौरक्षा बजरंग फोर्स के संयोजक बिट्टू बजरंगी के नेतृत्व में हिन्दू समर्थकों ने नगर निगम मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। निगमायुक्त को ज्ञापन देने के लिए बाहर बुलाया, लेकिन जब वह नहीं आए तो प्रदर्शनकारी निगम में उनके कार्यालय के समक्ष जाने लगी, जिस पर तीन नंबर चौकी इंचार्ज सोहनपाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया, बाद में निगमायुक्त की ओर से एक अधिकारी ने बाहर आकर उनका ज्ञापन लिया और प्रदर्शनकारियों में से पांच लोगों को निगमायुक्त से मिलने के लिए कहा, जिसके बाद निगमायुक्त ने उनकी बातें सुनीं और उन्हें कानून के तहत कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया। बिट़्टू बजरंगी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नगर निगम के पास शहर के 105 मंदिरों को तोड़े जाने की सूची है, जिसमें से पांच मंदिरों को तोड़ा भी जा चुका है, लेकिन निगम प्रशासन अवैध रूप से बनी मजारों और मस्जिदों पर कार्यवाही क्यों नहीं करता, इनकी भी जांच होनी चाहिए कि यह वैद्य या अवैध। शहर के नीलम-बाटा रोड, सोहना रोड, तीन नंबर रोड, गौंछी रोड, बाटा चौक सहित अनेकों जगह ऐसी है, जहां सरकारी जमीनों पर मजारों और मस्जिदें बनी हुई है, आज तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता। उन्होंने कहा कि वह उच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते है, लेकिन अगर कोई मंदिर तोडऩा भी है तो पहले हिन्दु संगठनों के लोगों से निगम अधिकारियों से विचार विमर्श करना चाहिए ताकि वह मंदिर में लगी भगवान की मूर्तियों को सही प्रकार से वहां से निकालकर सुरक्षित जगहों पर रख सके, लेकिन कुछ निगम अधिकारी जानबूझकर मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियों को निगम के कबाड़े खाने और सेक्टर-12 में लावारिस अवस्था में फैंक देते है, इससे हिन्दू समाज के लोगों की भावनाएं आहत होती है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री व केंद्रीय राज्यमंत्री से मांग की कि वह इस मामले में संज्ञान लें और ऐसा निर्णय लें, जिससे कि हिन्दु समाज के लोगों की भावनाएं न आहत हो।
Top