जालौन, 21 मई (हि.स.)। कोंच तहसील परिसर में गुलाबी सेना की मुख्य कमांडर अंजू शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को महिलाओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की।
अंजू शर्मा ने आरोप लगाया कि चार सालों से जांच के बावजूद भी पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास नहीं दिए गए। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल पा रहा है। उन्हाेंने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो गुलाबी सेना डीएम का घेराव करेगी।
अंजू शर्मा ने कहा कि जब तक पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल जाते, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।