Logo
Header
img

कोलकाता में बेलगाम हो रहा डेंगू संक्रमण

कोलकाता, 27 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डेंगू का संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है। नगर निगम की ओर से साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में एक हजार के करीब लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में 974 लोग संक्रमित हुए हैं। कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती भवानीपुर की एक महिला की प्रसव के डेढ़ दिनों के अंदर मौत हो गई क्योंकि मां और बच्चे दोनों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पूरे राज्य में 40 हजार से अधिक लोग डेंगू की चपेट में है जिसमें से उत्तर 24 परगना में सबसे अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। संक्रमण के मामले में कोलकाता, हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना भी पीछे नहीं है। खास बात यह है कि कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने दावा किया था कि नगर निगम की ओर से पूरे शहर में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है और एक हफ्ते में अकेले कोलकाता में एक हजार के करीब लोगों का संक्रमित होना नगर निगम के दावे की पोल खोलने वाला है।
Top