Logo
Header
img

उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने नेकी की दीवार का शुभारम्भ किया

उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने मंगलवार को नागरिक सेवा सदन नजदीक बस स्टैंड अम्बाला शहर से नेकी की दीवार का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने जिला रैड क्रास सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिये यहां पर उपलब्ध करवाये गये सर्दी के कपड़े भी वितरित करने का काम किया। इस मौके पर उन्होंने नागरिक सेवा सदन (रैन बसेरा) का भी दौरा किया। यहां पंहुचने पर जिला रैड क्रास सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी ने उपायुक्त को पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका स्वागत किया।

उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने नेकी की दीवार का शुभारम्भ करते हुए कहा कि जिला प्रशासन अम्बाला द्वारा जरूरतमंद लोगों को सर्दी में बचाव हेतू नेकी की दीवार के माध्यम से गर्म वस्त्र व अन्य चीजें उपलब्ध हो सकें, इसके लिये आज यहां से शुरूआत की गई है। उन्होंने सभी दानी सज्जनों से अपील की कि वे इस मुहिम में अपना योगदान दें। आमजन भी यदि अपनी इच्छा से सहयोग देना चाहते हैं तो वे भी सहयोग दे सकते हैं, मकसद सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है। जिला प्रशासन द्वारा रैड क्रास सोसायटी के माध्यम से यह कार्य किये भी जा रहे हैं लेकिन आमजन व संस्थाओं का सहयोग भी इसके लिये आवश्यक है। संस्थाओं द्वारा सामाजिक हित के लिये जा कार्य किये जा रहे हैं, वह सराहनीय है।

इसके उपरांत उपायुक्त ने नागरिक सेवा सदन (रैन बसेरा) का भी दौरा किया। उन्होंने जिला रैड क्रास सोसायटी सचिव से यहां पर रैन बसेरा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा छोटे बच्चों के लिये यहां पर क्रैच की व्यवस्था की गई है, उसका भी अवलोकन करते हुए जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी को कहा कि वे यहां पर रहने वाले छोटे बच्चों के लिये झूलों की व्यवस्था के साथ-साथ बैड की भी व्यवस्था करवाएं। जिला रैड क्रास सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी ने रैन बसेरा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं बारे उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी और बताया कि यहां पर एक हॉल में 25 लोगों के लिये व्यवस्था की गई है। यहां पर संस्थाओं के सहयोग से अन्य व्यवस्थाएं भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसके साथ-साथ अम्बाला शहर रेलवे स्टेशन के बाहर अस्थाई रूप से दो बसें भी स्थापित की गई हैं, जिसमें जो भी जरूरतमंद या अन्य होता है, उसे रात को रूकने के लिये स्थान उपलब्ध करवाया जाता है। यहां पर भी बिस्तरों के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार आज अम्बाला शहर में नेकी की दीवार का शुभारम्भ किया गया है, उसकी प्रकार अम्बाला छावनी बस स्टैंड के नजदीक भी नेकी की दीवार शुरू करते हुए जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा।

इस मौके पर जिला रैड क्रास सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी, नागरिक सेवा सदन के प्रधान राजेश खोसला, महासचिव सुरेन्द्र मल्होत्रा, पूर्व प्रधान सुमन भटनागर, संस्थाओं से टी.पी. सिंह, जसपाल सिंह, राकेश मक्कड़ के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे

Top