Logo
Header
img

ऑल इंडिया इंटर जोनल हाॅकी टूर्नामेंट में प्रधान महालेखाकार प्रयागराज की टीम उपविजेता

प्रयागराज, 07 मई (हि.स.)। भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग द्वारा कोलकाता में आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोनल हाॅकी टूर्नामेंट में प्रधान महालेखाकार प्रयागराज की हाॅकी टीम उपविजेता रही। बुधवार को कार्यालय के मनोरंजन क्लब द्वारा टीम के सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।




इस अवसर पर मनोरंजन क्लब के महासचिव अमित सिंह ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग इसी तरह अपने खेल का प्रदर्शन करते रहें। किसी भी तरह के सहयोग के लिए क्लब आप लोगों के साथ हमेशा रहेगा। टीम के कोच मयंक दुबे को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में टीम की एकजुटता और प्रदर्शन विगत कई वर्षो से सराहनीय रहा है।


राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि क्लब की तरफ से प्रखर श्रीवास्तव, कुशल वाल्मीकि, विजय पाण्डेय, मुमताज अहमद, निरंजन राय, संजीव कुमार सिंह आदि ने टीम के सभी खिलाड़ियों को इस प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।

Top