Logo
Header
img

कड़ी सुरक्षा के बीच धामनगर उपचुनाव के लिए मतदान प्रारंभ

भुवनेश्वर, 03 नवंबर (हि.स.)। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच भद्रक जिले के धामनगर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कुछ मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं का कतार देखी जा रही है। 15 नंबर मतदान केन्द्र में इवीएम में तकनीकी खराबी आने के कारण वहां मतदान प्रक्रिया बाधित होने की सूचना है । इस चुनाव में कुल 2 लाख 38 हजार 417 मतदाता 252 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं में 1 लाख 23 हजार 38 पुरुष हैं जबकि 1 लाख 15 हजार 346 महिलाएं हैं। मतदान कार्य पूरा कराने के लिए कुल 1008 पोलिंग अधिकारी तैनात किये गये हैं। इस विधानसभा क्षेत्र के कुल 110 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन संवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। कुल 126 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है । इसमें कुल 15 मॉडल बूथ बनाये गये हैं। इसमें अलग से पंक्ति, पेयजल, दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए स्वयंसेवी उपलब्ध रहेंगे। शहरी इलाकों में पांच पिंक बूथ रहेंगे जहां का पूरा काम प्रशिक्षित महिला पोलिंग अधिकारी करेंगे।
Top