श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश के नेतृत्व शुक्रवार को विशेष धावा दल की टीम ने छौड़ादानो प्रखंड में छापेमारी कर तीन बाल श्रमिको को मुक्त कराया है।
श्रम विभाग ने इस आशय की अधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया है,कि जाँच के क्रम में छौड़ादानो के उमंग फैशन से 1 एवं अमित ऑटो स्पेयर से 02 यानी कुल 03 बाल श्रमिकों को धावा दल की टीम ने विमुक्त कराया है।श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने कहा है,कि यह अभियान पूर्वी चंपारण जिला में लगातार क्रियाशील रहेगा।बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है,वही विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, पूर्वी चंपारण के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
विशेष धावा दल की टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदापुर सह प्रभारी छौड़ादानो राजीव रंजन गोड, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,संग्रामपुर कीर्तिवर्धन सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मेहसी रविरंजन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, घोड़ासहन रोहित कुमार सिंह , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, केसरिया सुरेंद्र कुमार, प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा एवं डंकन हॉस्पिटल रक्सौल के प्रतिनिधि तथा छौड़ादानो थाना के पुलिसकर्मी एवं एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट की टीम शामिल थी।