Logo
Header
img

मोटरसाइकिल और इंजन वैन की टक्कर में डीआईबी अधिकारी की मौत

उत्तर 24 परगना, 29 दिसंबर (हि.स.)। मोटरसाइकिल और इंजन वैन की आमने-सामने की टक्कर में डीआईबी के एक अधिकारी की मौत हो गई। जबकि अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उत्तर 24 परगना जिला के बशीरहाट के बदुरिया थाने के मगरा पुल पर यह हादसा हुआ। मृतक का नाम सुब्रत हलदर (45) है। अशोकनगर निवासी सुब्रत हलदर बदुरिया थाने में डीआईबी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। पुलिस व स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह बदुरिया बाइक से थाने ड्यूटी पर आ रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से सब्जियों से लदी इंजन वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। वह मौके पर ही गिर पड़े। स्थानीय निवासी उन्हें गंभीर हालत में बदुरिया ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने डीआईबी अधिकारी को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बशीरहाट स्वास्थ्य जिला पुलिस मुर्दाघर भेज दिया गया है। पुलिस ने चालक सहित घातक इंजन वैन को जब्त कर लिया है। हत्यारे चालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि इंजन वैन की गति बहुत अधिक थी। हालांकि अधिकारी ने हेलमेट पहन रखा था। इसके अलावा हेलमेट की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान हैं।
Top