Logo
Header
img

डिब्रूगढ़: चोरों ने चोरी के बाद दुकान में लगाई आग

डिब्रूगढ़ (असम), 31 दिसंबर (हि.स.)। डिब्रूगढ़ जिलांतर्गत टिंगखांग के शलगुरी में शनिवार तड़के एक दुकान में आग लग गई। आग में दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। दुकान जून लाहन नामक एक कारोबारी की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान से सामान चुराकर भागते समय दुकान में आग लगा दी, जिसकी वजह से दुकान आग की चपेट में आ गई। आग ने तब और भयावह रूप ले लिया जब दुकान में रखे रसोई गैस के सिलेंडर में विस्फोट हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया था। उधर, दुकान के पास ही दो अन्य दुकानों से लाखों रुपये का सामान चोरी होने की जानकारी मिली है। हादसे में प्रभावित दुकान के मालिक ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Top