जयपुर, 27 मार्च, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभाग स्तरीय संगठनात्मक बैठकों के लिए चार दिवसीय दौरा करेंगे।
प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और तीनों नेता 28 मार्च को प्रात: 11 बजे बीकानेर में बीकानेर सम्भाग के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें तथा अपरान्ह 3 बजे जोधपुर में जोधपुर सम्भाग की बैठक आयोजित होगी। 29 मार्च को अपरान्ह 3 बजे उदयपुर, 31 मार्च को प्रात: 11 बजे कोटा, अपरान्ह 3 बजे अजमेर की बैठकें होगी । इसके अगले दिन एक अप्रैल को प्रात: 11 बजे भरतपुर तथा अपरान्ह 3 बजे जयपुर में सम्भाग स्तरीय बैठक होगी।
बैठक में सम्भाग के सभी कांग्रेस के वर्तमान,निवर्तमान जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सम्भाग प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, पीसीसी डेलीगेट्स, मण्डल और नगर अध्यक्ष, सभी अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष, बोर्ड निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष शामिल होंगे। इसके साथ विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, नगर निकायों के जनप्रतिनिधि, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद हिस्सा लेंगे।