Logo
Header
img

जिलाधिकारी ने परखी सड़क की गुणवत्ता, जमकर लगाई फटकार

जालौन, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोक निर्माण विभाग द्वारा क्रिटिकल गैप से बनाई जा रही कोंच बस स्टैंड से लेकर पीली कोठी तक निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा कोच बस स्टैंड से लेकर पीली कोठी तक बनाई जा रही 1.8 किलोमीटर सड़क का जिलाधिकारी ने शुक्रवार की शाम पैदल मार्च करते हुए सड़क की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने ने सड़क की गुणवत्ता खराब होने पर संबंधित अधिकारियों पर जमकर फटकार लगाई साथ ही ससमय पुनः गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को हिदायत देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही गिट्टी की साइज और मानक की जांच कराते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने गुणवत्ता विहीन सड़क बनाने को लेकर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि सड़क के काम की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
Top