बेवजह परेशान न करें हमारे परिवार कोः डॉ रामनाथ चौहान
देवरिया, 05 सितम्बर (हि.स.)। पिछले 394 दिनों से कम्युनिस्ट पार्टी के नेता राजेश चौहान के नेतृत्व में आजमगढ़ में खीरीया बाग में गरीब और किसानों के हक को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में आज उसी राजेश चौहान के देवरिया स्थित पैतृक आवास पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी हुई। इस कार्रवाई को लेकर भारतीय महा चौहान सभा के प्रदेश अध्यक्ष और जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ राम नाथ चौहान ने सरकार पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है।
डॉ राम नाथ चौहान ने कहा कि उनका बेटा गरीब असहाय लोगों की जमीनें बचाने को लेकर संघर्ष कर रहा है तो सरकार को यह अच्छा नहीं लग रहा। इसी वजह से उन्हें डराने की मंशा से आनन-फानन में छापेमारी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में आजमगढ़ में खीरीया बाग में सरकार किसानों की जमीन पर हवाईअड्डा बनाने की फिराक में है, जिसे बचाने के लिए उनका बेटा राजेश किसानों के साथ 394 दिन से विरोध जता रहा है। 5 सितम्बर को पत्रक सौंपना था लेकिन उससे पहले शाम पांच बजे एनआईए की टीम ने घर पर छापेमारी की। उन्होंने कहा कि जांच टीम उनके बेटे राजेश चौहान को नक्शली घोषित कर अपने पास से अवैध असहला दिखा कर चलान कर सकती है।
डॉ चौहान ने बताया कि घर पर उनकी पत्नी चन्द्रावती हैं, जिनकी तबीयत खराब रहती है। वहीं बहु और नातीन घर में हैं। महिलाओं को डराने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि वर्ष 1982 से तीन बार गांव का प्रधान रहा हूं। 1996 में निर्दलीय विधान सभा का चुनाव भी लड़ा हूं। बसपा से भी जुड़ा रहा। समाज के प्रति मेरे किए कार्यों का सरकार ये फल दे रही है। आज सुबह घर से टहलने के लिए निकला था और देर शाम तक घर में नहीं जा सका हूं। मेरी सरकार से मांग है कि वो न्याय करे।
उल्लेखनीय है कि नक्सल गतिविधियों से संबंधित मामलों की जांच को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आठ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। एनआईए टीम ने प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों में छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया।