Logo
Header
img

घरेलू नौकर ने एटीएम कार्ड चोरी कर निकाले 12 लाख रुपये

 झोटवाड़ा थाना इलाके में एक बुजुर्ग दम्पती को घरेलू नौकर पर विश्वास करना भारी पड़ गया। जहां दो महिने काम कर शातिर नौकर अपने मालिक का एटीएम कार्ड़ चोरी कर उसमें से लाखों की नकदी निकाल फरार हो गया। पीड़ित को मामले की जानकारी बैंक पहुंचने पर चली। जिसके बाद बुजुर्ग ने थाने पहुंच नौकर के खिलाफ 12 लाख रुपये निकालने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है।

जांच अधिकारी एएसआई पूरणमल ने बताया कि सिन्धी कॉलोनी कालवाड़ रोड निवासी महेश जोशी (83) ने अपने नौकर भरत चौधरी पाली निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि करीब दो महीने पहले काम पर रखा था। कामकाज करने के बाद वह इन्हीं के पास रहता था। घर के काम के साथ वह बुजुर्ग की देखभाल भी करता था। एटीएम से पैसे निकालते समय भरत ने उसके पिन नम्बर देख लिए । इसकी जानकारी बुजुर्ग को नहीं थी। आरोपित नौकर भरत चौधरी करीब दो महीने काम करने के बाद अचानक से काम छोड़कर बिना बताए ही चला गया। 31 जुलाई को पीड़ित बैंक रुपए निकालने गया तो पता चला कि उसके बैंक खाते से 12 लाख 62 हजार पांच सौ रुपये निकले है। पैसे निकलने की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने एटीएम कार्ड़ संभाला तो कार्ड़ चोरी होने का पता चला। बुजुर्ग दम्पती से धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की एक टीम आरोपित की तलाश में पाली के लिए रवाना की गई है।

Top