राजगढ़,27 मार्च, माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बांगपुरा में रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने सुसनेर निवासी पति, ससुर, जेठ-जेठानी सहित पांच लोगों पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे के अनुसार ग्राम बांगपुरा निवासी 23 वर्षीय ज्योति जांगड़े ने बताया कि पति कमलेश पुत्र मांगीलाल, जेठ बृजेश, जेठानी रेखा, ससुर मांगीलाल पुत्र गणपतलाल और सीमा पत्नी धर्मेन्द्र निवासी सुसनेर जिला आगरमालवा दहेज की मांग को लेकर मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है, विरोध करने पर आए दिन मारपीट करते हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।