जयपुर, 11 जून (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 01 किलो 230 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, 47 ग्राम 85 मिलीग्राम स्मैक एवं बिक्री राशि 10 हजार रुपये बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रथम) कैलाश चन्द विश्नोई ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सीएसटी ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए मंगना सांसी (60) निवासी सरूंड जिला जयपुर ग्रामीण हाल वेदपुरी कच्ची बस्ती आमागढ ट्रांसपोर्ट नगर और बल्लू कुरैशी (40) निवासी राया जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) हाल घाट की गुणी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही इस एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से आरोपियों के पास से 01 किलो 230 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, 47 ग्राम 85 मिलीग्राम स्मैक एवं बिक्री राशि 10 हजार रुपये बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार महिला आरोपित मंगना सांसी यह अवैध मादक पदार्थ गांजा स्वयं का पुत्र दीपक सांसी द्वारा लाकर देना स्वीकार किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपित बल्लू कुरैशी से पूछताछ में सामने आया वह एक बार में 15-20 ग्राम स्मैक लेकर आता है। जिसमें से स्वयं के पीने के लिए और शेष को घर खर्च चलाना के लिये ग्राहकों बेच देता है। वह यह स्मैक अजन्ता विहार कचरा डिपो के पीछे गलता गेट जयपुर कयुम से ले रहा है। जो स्मैक का बड़ा काम करता है। आरोपित पिछले 2-3 महिनों से कयुम से माल ले रहा है और मोटा ग्राहक मिलने पर वह कयुम से माल लेकर पार्टियों को भी सप्लाई करता है।
इसके अलावा आरोपी शाकिर निवासी आमागढ कच्ची बस्ती भी काफी समय से स्मैक का काम कर रहा है। गिरफ्तार आरोपी बल्लू कुरैशी एक-डेढ़ महीने से कयुम से माल लेकर शाकीर को भी डिलेवरी दे रहा है। गिरफ्तार आरोपी बल्लू कुरैशी कयुम से मोबाइल से बात करके 50 ग्राम स्मैक की डिलीवरी ली थी। जिसकी डिलेवरी उसे शाकीर निवासी आमागढ को देनी थी। कयुम उसे मोटरसाइकिल से आकर उसके घर के बाहर वेदपुरी कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर नगर में 50 ग्राम स्मैक की डिलीवरी देकर गया था। गिरफ्तार आरोपी बल्लू कुरैशी स्मैक तस्कर कयुम सेे 50 ग्राम स्मैक 1 लाख रूपये में खरीदी थी तथा 50 हजार नगद दे दिये थे। शेष पैसे बाद में देने थे। यह 50 ग्राम स्मैक को को वह शाकीर को 1 लाख 25 हजार रूपये में डिलीवरी देता। जिसे वह शाकीर को आमागढ चौराहे के पास देने के लिये अपनी बेटी को साथ लेकर जा रहा था। पुलिस से पकडे जाने के डर से उसने यह 50 ग्राम स्मैक अपनी को दे रखी थी। गिरफ्तार आरोपियों से मादक पदार्थ स्मैक एवं गांजा के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ जा रही है।