Logo
Header
img

रामपुर में चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

शिमला, 28 जनवरी (हि.स.)। जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के झाकड़ी में चरस के साथ एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपित के कब्जे से 87 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर शाम झाकड़ी पुलिस का एक दल गानवी में गश्त पर था। इसी बीच धनको पुल के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस दल ने आरोपित की पकड़ कर तलाशी ली और उसके पास उक्त मात्रा में चरस पकड़ी गई। आरोपित की पहचान गानवी के रहने वाले संजीव कुमार के तौर पर हुई है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Top