दिल्ली 08 दिसंबर (News DNN) I पंजाब जो की गुरुओं की धरती कही जाती है आज पूरी तरह नशे की चपेट में आ चुकी है I नशे की लत अब सिर्फ शराब तक सिमित ना रह कर रासानिक नशा जैसे की चिट्टा, नशीली गोलियां और हेरोइन तक बढ़ चुकी है जिसमे आज हर वर्ग के लोग शामिल हो चुके हैं I नशे की लत पंजाब और पंजाबियत के लिए आतंकवाद से भी भयानक रूप लेती जा रही है जिसमें परिवार नशे के शिकार अपने प्रियजनों को केवल बेबस और मजबूर होकर देखते रह जाते है I इसी सिलसिले में आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती शीनू चुघ ने आज लोकसभा संसद और आवासन और शहरी कार्य के राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर से उनके दिल्ली आवास पर भेंट की और अवगत कराया कि उनके द्वारा पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए सहज योग मेडिटेशन के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है और वह अपनी टीम के साथ नशामुक्त समाज आंदोलन 'अभियान कौशल का' से जुड़कर पंजाब में आंदोलन की विचारधारा पर कार्य करके पंजाब में बढ़ते नशे को रोकने के किए कार्य करना चाहती हैं जिस पर सांसद श्री कौशल किशोर ने उनका स्वागत किया और नशामुक्त पंजाब और नशामुक्त भारत बनाने पर विस्तृत चर्चा की।
इस पर सांसद श्री कौशल किशोर ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुआ कहा की नशा समाज और राष्ट्र के विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा है, अपने विचार साँझा करते हुए उन्होंने कहा की नशा से होने वाले नुकसान के बारे में हमें ना सिर्फ नशे के आदि लोगों को बल्कि हमें बच्चों को भी इससे होने वाले खतरा के बारे में अवगत कराना चाहियें जिससे बड़े होकर वह इस दल दल में ना फंसे और हर एक व्यक्ति को सामाजिक दायित्य्व का निर्वहन करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाने चाहियें I इस अवसर पर उनके साथ नशा मुक्त अभियान से जुडी श्रीमति रश्मि शर्मा, श्री दिनेश, श्री प्रणव आदि अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे I