Logo
Header
img

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। कोहरे और शीतलहर के चलते राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। हालत यह है कि रात और दिन एक जैसे सर्द हो रहे हैं। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और धौलपुर में तो दिन का तापमान भी 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। वहीं, जयपुर में सर्दी को देखते हुए आठवीं क्लास तक की छुटि्टयां मकर संक्रांति तक बढ़ा दी गई हैं। मौसम विभाग ने एक-दो बाद राहत की उम्मीद जताई है। अनुमान के मुताबिक लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से अब 8 जनवरी से ही थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 7 जनवरी से सक्रिय होगा, उसके प्रभाव से उत्तर से बर्फीली हवाओं का आना रुक जाएगा और तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। देश में पहाड़ी जगहों पर हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान के मौसम पर हावी है। राजस्थान में लगातार पारा जमाव बिंदु के नीचे जा रहा है। जयपुर में तेज गलनभरी सर्दी लोगों की दिनचर्या को काफी प्रभावित कर रही है। हालांकि शुक्रवार को धूप निकलने से कोहरा जयपुर में नहीं छाया। शेखावाटी अंचल के साथ ही माउंटआबू, जोबनेर प्रदेश में सबसे ठंडी जगहों में शुमार रहे। बीती रात गुरुवार को जोबनेर का पारा माइनस तीन, फतेहपुर का पारा 0.7, माउंटआबू का माइनस एक, बीकानेर का शून्य, चूरू का एक, जयपुर-कोटा का 3.6, श्रीगंगानगर का 4.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जयपुर के जोबनेर में कड़ाके की सर्दी रही, यहां खेतों से लेकर अन्य जगहों पर बर्फ की परत जम गई। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि शीत लहर से अति शीतलहर का यह दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा। उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं -कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। आगामी एक सप्ताह राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से कल से तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। माउंट आबू और सीकर में लगातार ठंड का असर जारी है। माउंट में गुरुवार को तापमान माइनस 6 डिग्री तक पहुंच गया था। इससे पहले 14 जनवरी 2022 को यहां तापमान माइनस 5 डिग्री मापा गया था। हिल स्टेशन पर ठंड का असर इतना है कि बाइक की सीट से लेकर कार की छत पर बर्फ की चादर जम रही है। सीकर में भी इस सीजन में तापमान माइनस में गया। ठंड की वजह से हर्ष पर्वत के नीचे का पूरा इलाका कोहरे से ढक गया। फतेहपुर के खेतों में लगी फसलों पर बर्फ की चादर जम गई थी। राजस्थान में रात के साथ अब दिन में भी गलनभरी सर्दी पड़ने लगी है। श्रीगंगानगर, धौलपुर, करौली, हनुमानगढ़, कोटा, बूंदी, बारां में दिन का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। इन शहरों के अलावा भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, उदयपुर, चूरू, टोंक और सिरोही में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड हुआ। हनुमानगढ़ में कल सबसे ठंडा दिन रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। कड़ाके की सर्दी के कारण राजस्थान के अधिकतर जिलों में जिला कलेक्टर्स की ओर से अलग-अलग क्लासों के अनुसार छुटि्टयां घोषित करने का सिलसिला जारी है। जयपुर में पहले सात जनवरी तक छुटि्टयां घोषित की गई थीं, लेकिन शुक्रवार को इन्हें बढ़ाकर 14 जनवरी तक कर दिया गया। आठवीं क्लास के बच्चे अब 16 जनवरी से स्कूल जाएंगे। प्रदेश में ठंड के असर को देखते हुए पाली, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ और सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों में स्कूल की छुटि्टयों को बढ़ा दिया है जबकि जोधपुर में 15 जनवरी तक स्कूलों के टाइम बदल दिए गए हैं। आईएमडी ने चार जिलों मे ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज अलवर, झुंझुनू, सीकर और चूरू में अति घना कोहरा और अति शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में शीतलहर, घना कोहरा और पाला पड़ने की संभावना जताई है।
Top