Logo
Header
img

बलरामपुर जिले में हो रही बारिश से तापमान में आई गिरावट, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

बलरामपुर, 23 मई (हि.स.)। पिछले दो-तीन दिनों से बलरामपुर जिले में शाम को हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिले के बलरामपुर ब्लॉक में आज शुक्रवार शाम हुए बारिश से लोगों को तेज उमस भरी गर्मी से अब राहत मिल रही है।


मई-जून माह में बलरामपुर जिले में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचता है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष मई के तीसरे हफ्ते से हो रही बारिश के कारण पारा अब 35 डिग्री से नीचे दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ता भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।


मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून इस समय दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कॉमरीन क्षेत्र, दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी, तथा उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में सक्रिय हो गया है। मानसून के अन्य भागों में भी आगे सक्रिय होने के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है। पूर्व-मध्य अरब सागर, उत्तर कर्नाटक और गोवा तट के पास एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है, जिसके असर से उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। यह प्रणाली अगले 24 घंटों में और भी मजबूत होकर अवदाब का रूप ले सकती है, जिससे चक्रवात बनने की संभावना है।


---------------

Top