Logo
Header
img

संगीत शिक्षक कुमार नीरज झा सम्मानित

फारबिसगंज के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्लूडी के परिसर में पंडित रामदेनी तिवारी ''द्विजदेनी'' क्लब की ओर से गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर संगीत शिक्षक कुमार नीरज झा को सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह का आयोजन क्लब के अध्यक्ष हेमंत यादव ''शशि'' की अध्यक्षता में हुआ।

प्रखण्ड के राम लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिपुर डाक के संगीत शिक्षक कुमार नीरज झा को सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, मदन मोहन मेहता, हर्ष नारायण दास, अमिताभ पाण्डेय, अरविन्द ठाकुर, विनोद कुमार तिवारी आदि के द्वारा अंगवस्त्र धार्मिक एवं साहित्यिक पुस्तकें प्रदान कर ''महर्षि वेदव्यास सम्मान'' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गायक श्री झा के साथ उनके सुपुत्र तन्मय झा ''मैथिल'' ने भी पाँच धार्मिक एवं लोकगीत सुनाये।कुमार नीरज झा को सम्मान मिलने पर क्लब के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

Top