Logo
Header
img

गुजरात के कच्छ में फिर भूकंप से कांपी धरती

गुजरात के कच्छ में एक बार फिर भूकंप से धरती कांपी है। यहां गुरुवार सुबह 8 बजकर 6 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई। भूकंप का केन्द्र बिन्दु भुज के दुर्गम खावडा से 30 किलोमीटर दूर भारत-पाकिस्तान की सीमा के समीप था। भूकंप की कंपन सामान्य होने से किसी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। कच्छ जिले में 26 जनवरी, 2001 को विनाशकारी भूकंप आया था। इसके बाद भी यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं, लेकिन उसकी तीव्रता कम होने से अब तक जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इस साल 28 जनवरी के बाद कच्छ जिले में यह लगातार दूसरा भूकंप है। 28 जनवरी को भी सुबह 4.45 बजे 4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केन्द्रबिन्दु तहसील केन्द्र भचाउ से 21 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में दर्ज किया गया था।
Top