शिमला, 17 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में शक्रवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक रात 10 बजकर 02 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.4 रही। भूकंप का केंद्र किन्नौर जिला के नाको में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटकों से लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप से जान-माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि किन्नौर जिले में इससे पहले भी कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इसी साल फरवरी में किन्नौर में भूकंप का डराने वाला मंजर सामने आया था। भूकंप के झटकों से पहाड़ हिल गए थे और जगह-जगह बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से नेशनल हाइवे-05 अवरुद्ध हो गया था। जिले के टापरी, काकस्ताल और चोलिंग में चट्टानें सड़कों पर गिरी थी। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई थी।
गौरतलब है कि वर्ष 1905 में चंबा और कांगड़ा में आए विनाशकारी भूकंप से 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे। भूकंप की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश अति संवेदनशील जोन चार और पांच में शामिल है।