Logo
Header
img

ईडी ने आईएल एंड एफएस मामले में जयंत पाटिल को फिर भेजा समन, पूछताछ के लिए 22 मई को बुलाया

नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता जयंत पाटिल को इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग ऐंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल ऐंड एफएस) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 22 मई को पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है। इसके पहले उन्हें 12 मई को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था। 

 जंयत पटिल ने ईडी के सामने हाजिर होने और दस्तावेज जमा करने के लिए समय मांगा था। उल्लेखनीय है जयंत पाटिल की गिनती राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के करीबियों में होती है। यह मामला आईएल ऐंड एफएस समूह के ऋण और कोहिनूर सीटीएनएल में इक्विटी निवेश में कथित अनियमितता से संबंधित है, जो डिफॉल्टरों में से एक है।
Top