Logo
Header
img

झारखंड के आईएएस अफसर एक्का को ईडी का समन

झारखंड के आईएएस अफसर एक्का को ईडी का समन रांची, 14 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी झारखंड पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने मंगलवार को समन जारी किया है। ईडी ने समन जारी कर बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो क्लिप साझा किया था। इस क्लिप में वो दलाल विशाल चौधरी के ऑफिस में बैठकर फाइल निपटा रहे थे। इस खुलासे के बाद ईडी ने आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को समन जारी किया है। एक्का झारखंड के तीसरे आईएएस अधिकारी हैं, जिनसे ईडी पूछताछ करेगी। इससे पहले पूजा सिंघल और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से ईडी पूछताछ कर चुकी है। एक्का मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके हैं। उनके पास सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहा है। वीडियो क्लिप जारी होने के बाद उन्हें सभी पदों से हटाकर पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया।
Top