Logo
Header
img

तृणमूल नेता के घर ईडी ने की छापेमारी

कोलकाता, 20 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति अनियमितता मामले में हुगली जिले के तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की है। ईडी अधिकारियों दो टीमें कुंतल के न्यूटाउन के चिनार पार्क इलाका स्थित लग्जरी हाउसिंग में ट्विन फ्लैट्स में छापेमारी कर रही हैं। उन फ्लैटों की तलाशी ली जा रही है। अनियमितताओं के आरोपित और प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अपदस्थ अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल ने कुंतल पर पैसे लेने का आरोप लगाया है। सीबीआई का दावा है कि तापस ने उन्हें बताया कि अवैध शिक्षक भर्ती के 19 करोड़ रुपये कुंतल तक पहुंचाए गए हैं। तापस मंडल ने दावा किया कि कुंतल ने 325 शिक्षक अभ्यर्थियों से करीब 19.5 करोड़ रुपये लिए। उन्होंने इस संबंध में दस्तावेज होने का भी दावा किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुल 2,600 नौकरी चाहने वालों से कुंतल ने प्रति व्यक्ति से 50 हजार रुपये की वसूली की। इस संबंध में कुंतल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बुधवार दोपहर तीन बजे के बाद तृणमूल के युवा नेता निजाम पैलेस पहुंचे थे जहां उनसे पूछताछ हुई।
Top