Logo
Header
img

प्रयागराज: ई-रिक्शा पलटने से ड्राइवर की गई जान

प्रयागराज, 23 अप्रैल (हि.स.)। औद्योगिक थाना क्षेत्र में तेदुआवन गांव के समीप मंगलवार रात ई-रिक्शा पलटने से ड्राइवर की दबकर मौत हो गई। बुधवार सुबह हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि प्रयागराज जनपद के लालापुर थाना क्षेत्र के छतौरी गांव निवासी अनिल 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामचन्द्र भारतिया ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार की रात वह ई-रिक्शा से अपने किसी परिचित के घर बलापुर गांव नैनी से रहा रहा था। रास्ते में तेदुआवन गांव के पास ई-रिक्शा पलट गया और वह उसी के नीचे दब गया। इस हादसे की जानकारी बुधवार सुबह लोगों को हुई तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार के पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Top