रेल पटरियों की सही स्थिति को बनाये रखने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने जून माह के दौरान कई ट्रैक रिनुअल कार्य और अन्य ट्रैक सुरक्षा पहल किये हैं, ताकि बेहतर आराम के साथ रेल यात्रियों को सकुशल और सुरक्षित ट्रेन यात्रा प्रदान करने में मदद मिले।
पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने शुक्रवार को बताया है कि जून माह के दौरान, 11.42 किमी ट्रैक का थ्रू स्लीपर रिनुअल किया गया, जिससे 30.45 किमी ट्रैक की संचयी प्रगति हासिल की गई। जून माह में 5.25 समतुल्य सेटों का थ्रू टर्नआउट रिनुअल भी किया गया, जिससे 22.25 सेटों की संचयी प्रगति हुई।
इसके अलावा, जून माह में यूएसएफडी (अल्ट्रा सोनिक फ्लॉ डिटेक्शन) तकनीक द्वारा 1730.92 किमी ट्रैक का परीक्षण किया गया है। यूएसएफडी तकनीक दरारों जैसी खामियों का पता लगाने के लिए किया जाता है और इसके बाद सुरक्षा कारणों के लिए दोषपूर्ण पटरियों को समय पर हटाया जाता है। जून माह के दौरान 03 ईएसपी (इंजीनियरिंग स्केल प्लान) और 18 सिग्नल एवं दूरसंचार योजनाओं को अनुमोदित की गई है।