Logo
Header
img

र्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद का त्यौहार -ईदगाहों व मस्जिदों में हुई नमाज़

गाजियाबाद, 22 अप्रैल दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता दिखाई दी। हिंदुओं और मुसलमानों ने ईद की एक दूसरे को मुबारकवाद दी। साथ ही ईदगाह व अनेक मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर देश-दुनिया में अमन चैन की दुआ की गई। इस अवसर पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए। चांद देखने के बाद मुस्लिम मोहल्लों कैला भट्टा, इस्लाम नगर, शहीद नगर, डासना, मसूरीमें रौनक छा गई।रात भर बाजार खुले रहे। सुबह होते ही मुस्लिम मोहल्लों में बच्चे अपने बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते नजर आए। बुजुर्गों ने भी बच्चों को ईडी दी। राजनेता भी लोगों के घरों पर जाकर बधाई दे रहे हैं। दूसरी ओर इस्लाम नगर ईदगाह में शनिवार सुबह 08 बजे शहर इमाम मुफ्ती जमीर अहमद ने ईद के नमाज अदा कराई। इस मौके पर सिविल डिफेंस के ललित जायसवाल समाजसेवी हाजी चमन पार्षद जाकिर सैफी समेत तमाम लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी, वहीं सिद्धार्थ विहार स्थित मिर्जापुर की ईदगाह में हाफिज इंतजार अहमद ने ईद की नमाज अदा कराई। इस मौके पर उन्होंने मुस्लिम भाइयों से पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। साथ ही देश दुनिया में अमन चैन कायम की दुआ कीजिए, इसके अलावा वीर अब्दुल हमिद कॉलोनी मस्जिद में भी नवाज अदा की गई।
Top