Logo
Header
img

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे आठ गिरफ्तार

गाजियाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। कमिश्नरेट की थाना भोजपुर पुलिस ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर टोल के पास शराब पीकर हुड़दंग कर रहे हुड़दंगियों को गिरफ्तार किया है।

थाना भोजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर टोल के पास खुले में शराब पीकर हुडदंग कर रहे आठ को मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुड़दंगियों में नितिन, विशाल, विशाल, चीनू सभी निवासी ग्राम निलोहा थाना मवाना जनपद मेरठ, सारंग, मिलनजीत निवासी ग्राम कोल थाना मवाना जनपद मेरठ, रवीकुमार निवासी ग्राम भेंसा थाना मवाना जनपद मेरठ तथा अनुज निवासी ग्राम छछरपुर थाना खतौली जनपद मेरठ हैं। इनके कब्जे से एक कार बरामद की गई है जिसे सीज कर दिया गया है।

Top