नारायणपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके के नक्सल प्रभावित इलाके के ग्राम कोडलियार में एक और सुरक्षा एवं जनसुविधा कैंप स्थापित कर दिया है।
साल भर के अंदर अबूझमाड़ में यह सुरक्षाबलाें का आठवां कैंप खुला है। यहां से महाराष्ट्र की दूरी अब महज 20 किमी. ही है। इस कैंप के खुलने के साथ ही छत्तीसगढ को महाराष्ट्र से जोड़ने के लिए एनएच-130 डी का निर्माण भी शुरू हाे जाएगा।
छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ के इलाके काे नक्सलियों का सबसे सुरक्षित गढ़ कहा जाता है। अब इस इलाके में सुरक्षा कैंप स्थापित हाेने के साथ ही सुरक्षाबल के जवान अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं।
नक्सल प्रभावित इलाके के ग्राम कोडलियार में बस्तर फाइटर्स, आईटीबीपी और डीआरजी का संयुक्त सुरक्षा एवंजनसुविधा कैंप स्थापित किया गया है। नक्सलियों के गढ़ में अब सैकड़ों जवानों का डेरा है, दावा है कि यहां कैंप खुलने के बाद नक्सली इस इलाके से बैकफुट होंगे। इसके अलावा माड़ नेशनल हाइवे 130-डी कोंडागांव-नारायणपुर-कुतुल-महाराष्ट्र को जोड़ने वाली सड़क निर्माण का काम शुरू होगा। सुरक्षाबल सड़क निर्माण की सुरक्षा में भी तैनात रहेंगे। यदि यह सड़क बनती है तो नारायणपुर के रास्ते महाराष्ट्र का रास्ता खुल जाएगा।
कैंप खुलने के बाद नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने अधिकारियों के साथ कुतुल गांव का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ वक्त बिताने के साथ ही गांव का भ्रमण कर यहां के हालात जाने। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सुरक्षा एवंजनसुविधा स्थापित हाेने पर उनके गांव तक विकास पहुंचने लगेगा।