Logo
Header
img

बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता घर बैठे कर सकेंगे मतदान

झुंझुनू, 18 सितंबर (हि.स.)।आगामी विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग व दिव्यांग घर से बैठे वोट डाल सकेंगे। इससे चलने-फिरने में तकलीफ पाने वाले मतदाताओं को राहत मिल सकेगी। लोकतंत्र में सभी वर्गों की भागीदारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। पहली बार किसी आम चुनाव में दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाता घर बैठे मतदान करेंगे। अब इन लोगों को मतदान के लिए बूथ तक जाने की जरूरत नहीं है। दरअसल मतदान केंद्र दूर होने से दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता मतदान करने से वंचित रह जाते थे। ऐसे में मतदान प्रतिशत तो घटता ही था। वहीं ये लोग लोकतंत्र में मिले मतदान के अधिकार से भी दूर हो जाते थे। ऐसे में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभिनव प्रयोग किया है। घर बैठे मतदान करने के लिए दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को 12डी प्रपत्र भरकर देना होगा। फॉर्म भरकर जो घर पर बैठे देने का विकल्प चुनेंगे, उनके लिए मतदान कर्मी घर पहुंच जाएंगे। ऐसे मतदाता बैलेट पेपर से मतदान कर सकेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के पास दिव्यांग प्रमाण पत्र होना जरूरी रहेगा। घर पर मतदान के दौरान भी पूर्ण रूप से गोपनीयता बरती जाएगी। मतदान करते हुए दिव्यांग या बुजुर्ग मतदाता को कोई देखेगा नहीं। वोट पूरी तरह से गुप्त व सुरक्षित ही रहेगा। हालांकि मतदान केन्द्रों पर भी दिव्यांगों व बुजुर्गों के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर झुंझुनू मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को इस वर्ष घर बैठे मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। चुनाव की घोषणा होने के बाद बीएलओ को फार्म 12 डी भरवाने के लिए दिए जाएंगे। जो दिव्यांग या बुजुर्ग पोस्टल बैलेट से घर पर मतदान करने का विकल्प चुनेंगे उनसे घर पर टीम भेजकर मतदान करवाया जायेगा।
Top