सीहोर: शासकीय महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन 4 नवम्बर को
सीहोर, 1 नवंबर (हि.स.)। चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर में 4 नवम्बर को रोजगार मेले का आयोजन प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे के मध्य किया गया है।
बताया गया है कि रोजगार मेले में एल एण्ड टी कंस्ट्रशन स्किल अहमदावाद, यशस्वी ग्रुप भोपाल, वर्धमान फेब्रिक्स बुधनी, सेलमेन्युफेक्चरिंग कंपनी जावर, विशन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड अंतर्गत (सुजकी मोटर्स गुजरात, आनंद ग्रुप, सिनायडर इलेक्ट्रिक प्रा.लि., नोर्थ स्टार टेक्नो सर्विसेस प्रा.लि., सुब्रोज प्रा.लि.)भारतीय जीवन बीमा निगम सीहोर, जेड एफ इण्डिया लिमिटेड, वाल्वो आयशर भोपाल, स्क्ल्सिकनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, आईएमसी हर्बल सीहोर, नवभारत फर्टीलाइजर भोपाल, कृषिधन बॉयोकेयर इदौर, सेनापति सेक्योरिटी सर्विसेस सीहोर, फोरेवर प्रा.लि., शिवशक्ति बॉयो टेक्नोलाजीभोपाल, ग्रामोद्योग डीडीयूजीकेवाय सीहोर, एम.बी.साईन डीडीयूजीकेवाय भोपाल, आईईएसडीडीयूजीकेवाय भोपाल, आरसेटी, एजुकेट लिमिटेड सीहोर, एस.आई.एस. अनूपपुर, याजकीइण्डिया प्रा लि. द्वारा 10000 से 20000 रुपये वेतन पर विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी। इच्छुक युवक, युवतियां निर्धारित समय पर अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त करें।