सोनीपत में हरियाणा पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच हुई
मुठभेड़ में गैंगस्टर चांद के पैर में गोली लगी, जिसे खानपुर पीजीआई में भर्ती कराया
गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने चांद के अलावा उसके तीन साथियों रवि, संजय, और अमित को भी गिरफ्तार
किया है।
डीएसपी रविंदर सिंह ने मंगलवार को बताया
कि यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर किया गया, जिसमें अपराधियों को घेरने की रणनीति
अपनाई गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में पुलिस ने
भी फायरिंग की, जिसमें चांद घायल हुआ।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और
नशीले पदार्थ बरामद किए। इनमें दो आधुनिक पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा,
50 ग्राम स्मैक, और एक मोटरसाइकिल शामिल हैं।
इसके अलावा, अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी
जब्त की गई, जिसकी जांच जारी है। डीएसपी रविंदर सिंह ने बताया कि पिस्तौलें और कारतूस
लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों में इस्तेमाल किए जाते थे। देसी कट्टा स्थानीय स्तर
पर बना था, और स्मैक नशा तस्करी के नेटवर्क का हिस्सा थी। मोटरसाइकिल का उपयोग अपराधियों
द्वारा भागने और वारदात को अंजाम देने में किया गया। पुलिस इन हथियारों के स्रोत और
नशे के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
आरोपियों चांद, रवि, संजय, और अमित के खिलाफ सोनीपत और आसपास
के क्षेत्रों में लूट, डकैती, और नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया
कि चांद पर पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि रवि, संजय, और अमित पर भी दो
से तीन केस दर्ज हैं। ये सभी संगठित अपराध में शामिल थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क के
अन्य सदस्यों और आपराधिक गतिविधियों की तह तक जा रही है। इस मुठभेड़ ने क्षेत्र में
अपराध पर अंकुश लगाने में मदद की है, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी
है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।