Logo
Header
img

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का अधिशासी और कनिष्ठ अभियंता दो लाख 20 हजार की रिश्वत लेते

जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय की तकनीकी शाखा ने सूत्र- सूचना पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय टीम ने कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता बहरोड़ पी.एच.ई.डी. मायालाल सैनी, कनिष्ठ अभियंता वृत- नीमराना जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग प्रदीप एवं ठेकेदार पदमचंद जैन, मलकेत सिंह सुपरवाईजर कम्पनी, प्रवीण कुमार को 2 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेन-देन के आरोप में गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की तकनीकी शाखा ने विकसित सूत्र सूचना के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वृत- बहरोड़ में करवाये गये निर्माण कार्यों के बकाया बिलों को पास करने की एवज अधिशासी अभियंता मायालाल सैनी, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप फर्म के ठेकेदार पदमचंद जैन (प्राईवेट व्यक्ति) से लाखों रुपये की रिश्वत राशि का लेनदेन होने की संभावना है।

 सूचना पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप की टीम ने पोलो विक्ट्री जयपुर स्थित एक होटल के कमरे, आफिस में ट्रेप कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता मायालाल सैनी कनिष्ठ अभियंता प्रदीप एवं ठेकेदार पदमचंद जैन, मलकेत सिंह सुपरवाईजर कम्पनी व प्रवीण कुमार (प्राईवेट व्यक्ति) को 2 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत लेते-देते पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों की गाड़ी से भी 2 लाख 90 हजार रुपये सहित कुल 5 लाख 40 हजार रुपये बरामद हुये हैं। इस प्रकरण में आरोपियों एवं अन्य संदिग्ध अधिकारियों , कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। साथ ही संदिग्ध आरोपियों के आवास एवं ठिकानों पर एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा तलाशी अभियान जारी है
Top