Logo
Header
img

घर में घुसकर महिला से अश्लील हरकतें, एफआईआर

शिमला, 23 जून (हि.स.)। जिला शिमला के उपमंडल चौपाल की एक पंचायत में एक महिला के साथ घर में घुसकर अश्लील हरकत करने और सेब के पौधों को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 21 जून की रात लगभग 11 बजकर 20 मिनट की है। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस थाना चौपाल में दी शिकायत में बताया कि जब वह रात के समय घर में अकेली थी, तो उसी गांव का युवक सुरेश कुमार जबरन उसके घर में घुस आया।

पीड़िता के अनुसार सुरेश कुमार ने घर में घुसते ही उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और जानबूझकर उसके सेब के पौधों को भी नुकसान पहुंचाया।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस थाना चौपाल में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 332, और 342(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Top