Logo
Header
img

ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी ब्याज दर तय की

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर बढ़ा दी है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर 8.15 फीसदी तय की गई है। पिछले वित्त वर्ष में यह दर 8.10 फीसदी थी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के निर्णय लेने वाले सर्वोच्च निकाय (सीबीटी) ने अपनी दो दिवसीय बैठक में चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर बढ़ाने का निर्णय लिया था। उल्लेखनीय है कि ईपीएफओ ने मार्च, 2022 में अपने करीब पांच करोड़ अंशधारकों के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में ईपीएफ पर ब्याज दर घटाकर चार दशक से भी ज्यादा समय के निचले स्तर 8.10 फीसदी कर दिया था। इससे पहले मार्च, 2020 में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर सात 7 महीने के निचले स्तर 8.5 फीसदी पर आ गया था। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए यह दर 8.65 फीसदी थी।
Top