Logo
Header
img

स्कूल बस ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत

इटावा, 26 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत जसवंतनगर कचौरा रोड पर निजी स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूली बस और मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतक युवकों के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जसवंतनगर कचौरा रोड पर जाम लगा दिया। मृतक युवक अभिषेक शर्मा के परिजन ने बताया कि उनका बेटा फर्नीचर का व्यापारी था और व्यापार के सिलसिले में अपने साथी जय नारायण के साथ बाइक से मध्य प्रदेश के भिंड जा रहा था। गांव के बाहर निकलते ही मुख्य सड़क पर एक स्कूल बस की टक्कर में दोनों की मौत हो गई है। घटना स्थल पर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिलदेव सिंह ने बताया कि थाना जसवंतनगर क्षेत्र अंतर्गत सिरहौल गांव के पास एक निजी स्कूल बस की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी के बहकावे में आकर रास्ता पर जाम कर दिया था ग्रामीणों को समझाने के बाद जाम खुल गया है। मृतक युवकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आरोपी बस चालक को बस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
Top