Logo
Header
img

बीघा चारे की जमीन होने के बाद भी भूख से मर गए गौवंश

जनपद के चांदपुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक जलीलपुर गौशाला में सात गोवंशीयों की मौत होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा, जिसके बाद विकासखंड अधिकारियों ने आनन-फानन में गड्ढा खोदवा कर गोवंश के शवों को दबवा दिया।

जानकारी के अनुसार जलीलपुर गौशाला में 100 से अधिक गौ वंश संरक्षित हैं । यह गौशाला 70 बीघा जमीन में बनाई गई है तथा 50 बीघा भूमि चारा बोने के लिए अलग से भूमि उपलब्ध है। इसके बावजूद गोवंश भूख के मारे मृत्यु का ग्रास बन रहे हैं।

हंगामे की सूचना पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी ओमवीर सिंह पशु चिकित्सक धर्मेंद्र कुमार एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने आनन-फानन में गड्ढे खुदवा कर मृत गोवंश को दबवा दिया। गौशाला में गोवंश की मौत की सूचना पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया तथा उच्चाधिकारियों से जांच कराने की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं में धर्मेंद्र प्रजापति, दुष्यंत चौहान, जितेंद्र चौधरी, नवनीत प्रजापति, सुभाष चौहान, कमल सिंह और सौरभ त्यागी आदि मौजूद थे।


Top