Logo
Header
img

मेरठ में गूंजी रामधुन, मंदिरों, बाजारों में हो रहे आयोजन

मेरठ, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या धाम में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को राममय बना दिया है। मेरठ जनपद में भी रामधुन गूंज रही है। मंदिरों, बाजारों और गलियों को दीपावली की तरह सजाया गया है। सभी जगह अखंड रामायण, सुंदर कांड पाठ, भंडारों का आयोजन हो रहा है। अयोध्या धाम की तर्ज पर मेरठ में भी मंदिरों में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा चल रही है। इस अवसर पर सोमवार को मेरठ शहर में 1400 स्थानों में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। मंदिरों से श्रीराम की जय-जयकार गूंज रही है। सारा वातावरण राममय हो गया है। लोग स्वेच्छा से मंदिरों, बाजारों, गलियों और घरों को जय श्रीराम, जय हनुमान के झंडों से सजा रहे हैं। पूरा शहर केसरिया रंग में रंगा नजर आ रहा है। मेरठ शहर में नौ मंदिरों में श्रीराम दरबार की स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहे हैं। दोपहिया, चार पहिया वाहनों के साथ ऑटो रिक्शा, बसों में भगवा झंडे लहरा रहे हैं। मेरठ शहर में शास्त्रीनगर, जागृति विहार, कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम, गंगानगर, सदर बाजार, बुढ़ाना गेट, गढ़ रोड, रूड़की रोड, मवाना रोड, ईशापुरम, ब्रह्मपुरी, बागपत रोड, रेलवे रोड, एनएच-58 बाइपास की कॉलोनियां को फूलों और लाइटों से सजाया गया है। बाजारों को पूरी तरह से राममय किया गया सोमवार का सप्ताहिक अवकाश होने के बाद भी बाजारों को खुला रखा गया है। व्यापारियों ने खुद से ही बाजारों को सजाया है। खैरनगर में मेरठ जिला कैमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता, मनोज अग्रवाल, महामंत्री रजनीश कौशल रज्जन ने दीयों का वितरण किया। संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों के अध्यक्ष नवीन गुप्ता और अजय गुप्ता के अनुसार, 1400 स्थानों पर श्रीराम नाम के आयोजन किए जा रहे हैं। जिला कारागार में होगा लाइव प्रसारण चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। जेल में बंदी उपवास भी रखेंगे। जेल को भी सजाया गया है। नगर निगम ने पूरे शहर को रंगीन रोशनी से सजा दिया। सेंट्रल मॉर्केट, कमिश्नरी चौराहा समेत चौराहों को भव्य तरीके से सजाया है। मंदिरों में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह शास्त्रीनगर ए ब्लॉक स्थित शिव पार्वती मंदिर में श्रीराम दरबार की स्थापना के लिए 18 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है। मंदिर में श्रीराम दरबार के साथ ही लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां भी स्थापित की जाएगी। माधवपुरम सेक्टर दो स्थित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रीराम दरबार, श्रीराधाकृष्ण, मां दुर्गा व नवग्रह की स्थापना की जा रही है। 18 से 22 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है। 23 जनवरी को मंदिर में सुंदर कांड का पाठ होगा। सरस्वती लोक कॉलोनी में जागेश्वर धाम मंदिर में भी श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है। दिल्ली रोड केसरगंज स्थित श्री महानागेश्वर शिव मंदिर में श्रीराम दरबार, श्री हनुमान, दुर्गा मां, श्रीराधागृष्ण की प्रतिमांए स्थापित की जा रही है। परतापुर में अयोध्या धाम की तर्ज पर छोटा अयोध्या धाम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। सदर स्थित श्री बिल्वेश्वर महादेव मंदिर, कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर, धर्म धर्मेश्वर मंदिर बुढ़ाना गेट, श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर बुढ़ाना गेट, ज्ञानो सती माता मंदिर सूरजकुंड, बाबा मनोहर नाथ मंदिर सूरजकुंड, श्री पांडवेश्वर महादेव मंदिर हस्तिनापुर, श्री झाड़खंडी महादेव मंदिर आदि मंदिरों में रामायण पाठ, हनुमान चालीसा के पाठ किए जा रहे हैं।
Top