Logo
Header
img

गाजियाबाद: आबकारी विभाग ने कई गांवों में मारा छापा, कच्ची शराब बरामद

गाजियाबाद, 16 मई (हि.स.)। आबकारी विभाग ने सोमवार की आधी रात को मुरादनगर के खादर इलाके के कई गांवों में छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने एक हजार किलो ग्राम लहन, 65 लीटर कच्ची शराब और उपकरण बरामद किए हैं।

 जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी टीम ने थाना लोनी मुरादनगर क्षेत्र स्थित मथुरापुर, समशेरपुर, भूपखेडी हिंडन खादर इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान लगभग 65 लीटर अवैध कच्ची शराब, एक हजार किलोग्राम लहन बरामद हुआ है। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
Top