Logo
Header
img

देवघर में प्रतिनियुक्त 1436 पुलिसकर्मियों की बढ़ायी गयी समयावधि

देवघर जिले में प्रतिनियुक्त 1436 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ायी गयी है। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि देवघर जिले में श्रावणी मेले (भादो और अढ़ैया मेला) को लेकर 30 जून से एक सितंबर तक प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों में से 1436 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति अवधि दो अक्टूबर तक विस्तारित की जाती है।

रांची -32, सिमडेगा -20, जमशेदपुर 02, पलामू-01, लातेहार-20,गढ़वा-20,रामगढ़ -10,साहेबगंज-15,धनबाद -02,गोड्डा-01,सरायकेला-20,हजारीबाग-01,सीआईडी-04,स्पेशल ब्रांच-15,जेपीए-03,आईटीएस -02,पदमा 18,जैप 2-570,जैप 3 530, जैप 7-150।


Top