Logo
Header
img

लाल बत्ती और हूटर लगी कार के साथ फर्जी वीआईपी गिरफ्तार

हरिद्वार,10 जनवरी (हि.स.)। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने नो में चूर एक फर्जी वीआईपी को हिरासत में लिया है। उसने रसूख दिखाने के लिए अपनी स्विफ्ट कार में सायरन और लाल बत्ती लगवा रखी थी। कप्तान के पीआरओ बिपिन पाठक ने बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बीती रात लाल बत्ती व सायरन लगी एक स्वीफ्ट कार को चेक किया तो वाहन चालक नशे में धुत मिला। पूछताछ करने पर वाहन चालक सायरन और लाल बत्ती लगाने के सम्बन्ध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। पुलिस को पता चला कि वीआईपी बनने के शौक में उसने अपनी गाड़ी में लाल बत्ती और हूटर लगाया हुआ था। अभियुक्त अक्सर अपने मोहल्ले में दबंगई दिखाते हुए पैसों का रसूख दिखाता था। इस मौके पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज़ कर फर्जी वी.आई.पी. जयप्रकाश निवासी शांतिकुंज हरिद्वार को हिरासत में लेते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है l
Top