केंद्र की एक घुटकी से आम आदमी क्लीनिक बने आयुष्मान आरोग्य केंद्र- रजनीश धीमान
भगवंत मान सरकार पर आया ऊंट पहाड़ के नीचे वाली कहावत हुई चरितार्थ
लुधियाना 24 जनवरी (News DNN) आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब की जनता को गुमराह करने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों को आम आदमी क्लीनिक में तब्दील कर दिया। जिसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1200 करोड़ का फंड रोक दिया गया। क्यों कि केंद्र सरकार को क्लीनिकों के नाम पर ऐतराज था।केंद्र सरकार के पैसे से खोलें गए सेंटरों को आम आदमी क्लीनिक का नाम देकर राज्य सरकार ने यहां ब्रांडिंग के नियमों का उल्लंघन किया वही पंजाब की भोली भाली जनता को गुमराह करने की कोशिश की उक्त शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान व जिला प्रेस सचिव डॉ.सतीश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहे।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिले फंड के पैसों से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पार्टी की ब्रांडिंग पंजाब की जनता से वाहवाही लूटना चाहते थे।लेकिन जब केंद्र ने फंड रोका तो मुख्यमंत्री भगवंत मान कुंभकर्णी नीद से जागे और अपनी गलती स्वीकार करते हुए जिन क्लिनिकों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पैसे लगे।उनके नाम बदलने को राजी हुए और लुधियाना के 94 में से 65 क्लिनिकों के नाम बदल कर आयुष्मान आरोग्य केंद्र रखे गए।डॉ.सतीश ने कहा कि आम आदमी पार्टी पर तो आया ऊंट पहाड़ के नीचे वाली कहावत चरितार्थ हुई।केंद्र की एक घुटकी पर उनको आम आदमी क्लीनिक के नाम बदलने पर मजबूर होना पड़ा।