Logo
Header
img

अभिषेक के सभा में बीएसएफ की फायरिंग में मारे गए युवक का परिवार पहुंचा

कूचबिहार, 25 अप्रैल गीतलदाहा में बीएसएफ की फायरिंग में मारे गए राजवंशी युवक प्रेम कुमार बर्मन के परिजन अभिषेक बनर्जी से मिलने पहुंचे। युवक के पिता शिवेन बर्मन और मां सुखमणि बर्मन मंगलवार सुबह बामनहाट सेंट्रल कॉलोनी के मैदान में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अभिषेक बनर्जी से मिलने आए है। उल्लेखनीय है कि गीतलदाहा फायरिंग में 24 दिसंबर को स्थानीय युवक प्रेम कुमार बर्मन की मौत हो गई थी। बीएसएफ का दावा है कि वह तस्कर थे। हालांकि ग्रामीणों का दावा है कि युवक जमीन पर खेती करने गया था। तभी बीएसएफ की फायरिंग में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अभिषेक बनर्जी ने बीएसएफ पर सवाल खड़ा किये थे। कुछ दिन पहले अभिषेक बनर्जी ने माथाभंगा में एक जनसभा के दौरान प्रेमकुमार के परिजनों को कानूनी सहायता का आश्वासन दिया था। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर प्रेम कुमार बर्मन के परिजन अभिषेक बनर्जी से मिलने पहुंचे है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा
Top