Logo
Header
img

12वें दिन तक सूरजकुंड शिल्प मेले में पहुंचे लगभग साढे़ 12 लाख पर्यटक

फरीदाबाद, 14 फरवरी (हि.स.)। 36 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में आज 12 वें दिन मंगलवार को सवा लाख से अधिक पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। वहीं अब तक 36वें अन्तरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला में लगभग साढे 12 लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं। आज मंगलवार को भी मेला परिसर में सुबह से ही पर्यटकों की टोलियां पहुंचनी शुरू हुई तथा पूरा दिन मेला परिसर के हर कोने में भारी संख्या में भीड़ देखी गई। पर्यटक शिल्पकारों व मूर्तिकारों की कृतियों की प्रशंसा करते दिखे और सांस्कृतिक मंडलियों की सुरीली धुनों पर थिरकते नजर आए। ज्यों-ज्यों 36वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला समापन की ओर बढ़ रहा है, त्यों त्यों पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मेला शुरू होने के बाद से दूसरे शनिवार व रविवार की छुट्टी का पर्यटकों ने भरपूर आनंद उठाते हुए शिल्प मेला में दिन भर मस्ती कर रहे हैं । पर्यटकों ने एक तरफ जहां शिल्पकारों एवं मूर्तिकारों की कृतियों में गहरी दिलचस्पी दिखाई, वहीं दूसरी ओर बड़ी चौपाल तथा छोटी चौपाल सहित अन्य सेक्टरों में विदेशी व देशी कलाकारों के संगीत और डांसों का झूमते हुए आनंद लेते दिखाई दिए। इसके अलावा मेला के सभी सेक्टरों में विभिन प्रदेशों के लजीज व्यंजनों से सजे स्टॉलों पर जाकर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठा रहे हैं। मंगलवार के दिन पर्यटक देर सायं तक मेला परिसर में रंग-बिरंगी रोशनी की चकाचौंध में खोए नजर आए।
Top