क्रेडिट कार्ड प्वाइंट रिडिम करने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में सोमवार को साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना बल्लभगढ में आर्य नगर, सेक्टर-2 निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि उसके पास पिछले दिनों को एक कॉल आया जिसने खुद को इंडस्लैंड बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताया। जिसने शिकायतकर्ता को बोला की वो उसके क्रेडिट कार्ड के प्वांइट रिडिम कर देगे। जिसके बाद उसके पास एक लिंक भेजा, जिस पर शिकायतकर्ता ने अपनी डिटिल भरी। जिसके बाद तीन ट्रांजेक्शन के माध्यम से उसके खाता से कुल एक लाख दस हजार रुपये कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई करते हुए आऱोपी सतपाल सिंह निवासी तिलक नगर दिल्ली व साकिब निवासी माबुद नगर, अलिगढ़, उ.प्र. हाल बुद्ध बाजार, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दोनों आरोपी फोन खरीदने व बेचने का काम करते और दोनों ठगों के सम्पर्क में थे। ठगों द्वारा क्रेडिट कार्ड से ऑर्डर किए फोन को ये सस्ते दामों में खरीदते थे और उनको आगे बेच देते थे। आरोपी सतपाल को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया तथा शाकिब को आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।