फरीदाबाद में फल की दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान
फरीदाबाद, 26 अप्रैल बल्लभगढ़ के मोहना रोड स्थित गुप्ता होटल के समीप लगने वाली फ्रूट मार्किट में मंगलवार देर रात भंयकर आग लग गई, इस आगजनी में यहां पांच दुकानें जलकर राख हो गई, जिसमें रखा लाखों का फू्रट भी नष्ट हो गया। आग रात्रि पौने एक बजे लगी थी, जिसकी सूचना समीप रहने वाले लोगों ने दमकल विभाग को दी, दमकल विभाग की करीब दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची परंतु बिजली की सप्लाई बंद करवाने में समय लगने के चलते दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
दुकान मालिक कपिल गोयल ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है या किसी और वजह से इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से इसकी जांच की जाएगी वहीं दुकानों के साथ-साथ रेहडिय़ां लगाने वाले लोगों की करीब आधा दर्जन से ज्यादा रेहडिय़ां भी जलकर राख हो गई। पीडि़त दुकानदारों का कहना है कि वह किसी तरह से अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे थे, इस आगजनी में उन्हें पूरी तरह से बेरोजगार बना दिया है, उन्होंने प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही फरीदाबाद के खेड़ीपुल स्थित मंगल बाजार में भी भयंकर आग लग गई थी, जिससे दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई थी। गर्मी के मौसम में आग की बढ़ती घटनाओं ने दमकल विभाग की परेशानियों को बढ़ा दिया है।